Jaunpur News: तूफानी सरोज को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे राम अचल राजभर और राहुल त्रिपाठी

Jaunpur News Ram Achal Rajbhar and Rahul Tripathi arrived to wish Toofani Saroj on her birthday

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। विधायक तूफानी सरोज के जन्मदिन के अवसर पर अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर और सपा नेता राहुल त्रिपाठी ने उनके आवास पर पहुंचकर अंग वस्त्रम एवं बुके देकर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने तूफानी सरोज के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की। विधायक राम अचल राजभर ने तूफानी सरोज के कार्यों की सराहना की और कहा कि उनकी सेवाएं और समर्पण क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। सपा नेता राहुल त्रिपाठी ने भी तूफानी सरोज के जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता और समर्पण समाज के लिए एक आदर्श है। तूफानी सरोज ने राम अचल राजभर और राहुल त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी बधाई और शुभकामनाएं उनके लिए बहुत मायने रखती हैं। इस दौरान तीनों ने क्षेत्र के विकास और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की और एक दूसरे के साथ फोटो भी खिंचवाई। यह मुलाकात क्षेत्र के विकास और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।  वहीं लोकगीत गायक महेंद्र बच्चन ने जन्मदिन के अवसर पर अपने गीतों से  समा बांध दिया उपस्थित लोगों ने उनके गीतों का भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर सांसद प्रिया सरोज, राहुल त्रिपाठी, संजय राजभर, अनिल प्रधान, सौरभ पांडे, शिवशांत यादव, कमलेश यादव, पप्पू सिंह, पिकू यादव, बच्चू लाल यादव, विजय यादव, धर्मेंद्र राजभर, सूबेदार राजभर, सुभाष राजभर, रोहित यादव, आनंद यादव समेत हजारों लोगों ने जन्मदिन के अवसर पर बधाइयां दिया।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें