Mumbai News: पंडित लल्लन तिवारी मीरा भायंदर शहर के गौरव: मदन सिंह
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका के वरिष्ठ नगरसेवक मदन सिंह ने आज देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी का अपने जन्मदिन के निमित्त आशीर्वाद लिया। लल्लन तिवारी ने उनके जनहित कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जन समर्पित कार्यों के चलते मदन सिंह लगातार चार बार नगरसेवक चुने गए। मदन सिंह ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में राहुल एजुकेशन का पूरे देश में नाम है। हम सबको इस बात का गर्व है कि इतने बड़े शिक्षण संस्थान के मालिक का हम सबको आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पंडित लल्लन तिवारी मीरा भायंदर शहर के गौरव हैं, जिनका आशीर्वाद हर व्यक्ति चाहता है। इस अवसर पर राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी उपस्थित रहे।