Amravati News: गौरक्षा और सनातन के लिए शक्ति महाराज को मिला भारत भूषण अवार्ड

Amravati News Shakti Maharaj received Bharat Bhushan Award for cow protection and Sanatan

नया सवेरा नेटवर्क

अमरावती। महाशक्ति पीठाधीश्वर काली माता मंदिर अमरावती के श्री श्री 1008 शक्ति महाराज को आज दिल्ली में भारत भूषण अवॉर्ड भारत सरकार द्वारा दिया गया। यह अवार्ड भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री आरपीआई गट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले के हाथों दिया गया। पत्रकारों से बात करते हुए शक्ति महाराज ने कहा कि यह सब भारतवासी एवं महाराष्ट्र वासियों और माता महाकाली की कृपा और आशीर्वाद से मेरे कार्यों को देखते हुए सरकार ने मुझे इस योग्य समझा कि आज मुझे यह अनमोल मेरे जीवन का सबसे बड़ा अवार्ड मुझे भारत सरकार ने दिया है मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं। इस अवार्ड से सभी सनातनी हिंदू अपने को गौरवान्वित  महसूस कर रहे होंगे वैसे बता दे की श्रीश्री 1008 शक्ति महाराज पूरे भारत में गौ रक्षा तथा लव जिहाद को लेकर हमेशा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करते रहते हैं। उनके इन्हीं अच्छे कार्यों को देखकर सरकार ने इन्हें यह अवार्ड प्रदान किया है।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें