Mumbai News: BMC शिक्षक कामताप्रसाद यादव का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न


नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित गुंदवली मनपा हिंदी स्कूल में  कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक कामताप्रसाद यादव का पिछले दिनों सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उप शिक्षण अधिकारी अशोक मिश्रा ने की। 

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे उपस्थित रहे। सम्मानित अतिथियों के रूप में शिक्षक सभा के महासचिव शरद सिंह, शिक्षक नेता नरेंद्र सिंह तथा भारती उपस्थित रहे। वक्ताओं के रूप में ओमप्रकाश यादव, समरनाथ यादव, ममता वाजपेई, विकास पिंपले , एड.आरपी यादव, हेमलता वर्मा, स्मिता गडाता, डॉ हेमंत यादव, श्रीनाथ यादव आदि ने अपनी बातें रखी। इस अवसर पर पत्रकार राजेश उपाध्याय, रमेश पाठक, आरपी सिंह, अमरनाथ सिंह ,अमृतलाल शर्मा, अनिल यादव मंजू यादव समेत करीब 200 शिक्षक उपस्थित रहे।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें