Jaunpur News: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चल रही आईटीआई सीबीटी की परीक्षा
ट्रिपल लेयर पर की जा रही है परीक्षार्थियों की चेकिंग
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पेन प्रतिबंधित
दूसरे दिन एक हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्धीकपुर व आईटीआई शाहगंज के परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षार्थियों की ट्रिपल लेयर चेकिंग के बाद परीक्षा कक्ष मे प्रवेश दिया जा रहा है। परीक्षा मे पेन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित है। दूसरे दिन दोनो केंद्र पर एक हजार से अधिक परीक्षार्थी ऑनलाइन सीबीटी मोड की परीक्षा में शामिल हुए ।
जिले के कुल 122 आईटीआई कॉलेज के छात्रों की परीक्षा के लिए जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान सिद्धीकपुर व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहगंज पर परीक्षाएं कराई जा रही हैं। दोनों केन्द्र पर ट्रिपल लेयर पर परीक्षार्थियों की चेकिंग की जा रही है । परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी या धांधली रोकने के लिए मोबाइल इयरफोन ब्लूटूथ या किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर्श पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है ।पेन भी ले जाने पर रोक लगा दी गई है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूरी परीक्षा कराई जा रही, जो लखनऊ से सीधे मॉनिटरिंग की जा रही है। आईटीआई सिद्दीकपुर परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक विनोद कुमार सिंह भंडारी लगातार परीक्षा की निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी समय समय पर परीक्षा की मानिटरिंग कर रहे हैं । परीक्षार्थियो को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए एक्स्ट्रा सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है। केंद्र पर पानी की समस्या को दूर कर दिया गया है। परीक्षार्थियों को मार्केट से भी पानी उपलब्ध कराया जा रहा है
नोडल प्रधानाचार्य मनीष कुमार पाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के क्रम में सीबीटी मोड की परीक्षा दो केंद्र पर संचालित की जा रही है और परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। परीक्षा पूरी सुचिता के साथ कराई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सड़क को बनाने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
![]() |
विज्ञापन |