Jaunpur News: बोलेरो की टक्कर से युवक घायल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी-खुटहन मार्ग पर मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा खजुरा मोड़ के समीप उस समय हुआ जब तेज गति से आ रही एक अज्ञात बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया की घायल युवक की पहचान सरपतहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी गोरखनाथ (30) के रूप में हुई है। वह किसी काम से मंगलवार को जौनपुर गया हुआ था और शाम करीब 5 बजे के आसपास वह वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह मल्हनी-खुटहन मार्ग स्थित खजुरा मोड़ के समीप पहुंचा, खुटहन की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि गोरखनाथ बाइक समेत सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने जब सड़क पर घायल अवस्था में गोरखनाथ को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही सरायख्वाजा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि घायल युवक का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है और तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चल रही आईटीआई सीबीटी की परीक्षा
![]() |
विज्ञापन |