Jaunpur News: सड़क को बनाने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नया सवेरा नेटवर्क

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरियांव मजीठी मुख्य संपर्क मार्ग यह लगभग दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़क है, जिसको बनवाने के लिए सभी ग्रामीणों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया। यह सड़क जर्जर हो चुकी है। मजबूरी में ग्रामीणों को आवागमन करना पड़ता है। इस पर रोज कोई न कोई गिरता ही रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव बनवाने के लिए आश्वासन तो दिया लेकिन आज तक स्थिति जस की तस है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ पत्रकार जेडी सिंह घायल

ग्रामीण अनुराग यादव, रामू विश्वकर्मा, सुनील रजक ने आरोप लगाया लोकसभा चुनाव के दौरान विधायक रमेश चंद मिश्रा आए थे। कहे अगले हफ्ते से काम शुरू होगा। सीमेंटेड सड़क बनेगी, बड़ी मशीन से काम शुरू होगा। मोटी सरिया पड़ेगी। ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करते हुए पानी कीचड़ में विधायक द्वारा बताए गए मोटी सरिया ढूंढते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। विधानसभा की सभी सड़कें विधायक द्वारा बनाया जा रहा है, सिर्फ एक सड़क यह छूट गया है। इसे बनाने के लिए लोहरियांव मजीठी के प्रधान से भी ग्रामीणों ने कहा कि आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। देखना है कि यह सड़क कब तक बनती है। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण लकी यादव, अनुराग यादव, रामू विश्वकर्मा, गुरुदेव विश्वकर्मा, गोलू रजत, गांधी, सौरभ विश्वकर्मा, अनुज मौर्या, शालिम, सुनील राज काका, मटरू विश्वकर्मा, रोहित यादव, अमन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें