Jaunpur News: हम भारतवासी सुरक्षित हैं तो उसकी देन सैनिक हैं: डा. दिलीप सिंह
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन ने कारगिल विजय दिवस पर किया कार्यक्रम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल वर्मा के निर्देश एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत सिंह की देख—रेख में कारगिल विजय दिवस पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में प्राधिकरण की तरफ से डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डा. दिलीप सिंह, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल प्रकाश तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुनील मौर्य, सुनील गौतम, शिवशंकर सिंह ने प्रतिभाग किया। सभी का स्वागत शाल देकर किया गया जहां बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक अपनी वेशभूषा में थे तो तमाम गणमान्य लोग और अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान सुंदर और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसके बाद सैनिकों के बारे में उद्बोधन दिये गये।
कारगिल विजय दिवस पर अवकाशप्राप्त सैनिकों और भारतीय सेवा के बारे में बोलते हुए डा. दिलीप सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल ने कहा कि अगर पृथ्वी के स्वर्ग कश्मीर, समुद्र के स्वर्ग कन्याकुमारी, वर्षा और हरियाली के स्वर्ग असम—चेरापूंजी, पहाड़ियों से शुष्कता और वीरता की भूमि राजस्थान तक पहले दिव्य भारतवर्ष में हर कोई सुरक्षित है तो वह हमारे वीर जवान ही हैं। उनके असीम त्याग, बलिदान और शौर्य से ही देश और देश की जनता सुरक्षित है। चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के युद्ध में भारतीय सैनिकों ने जो विजय गाथा लिखी वह युद्ध के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखी है।
उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसान और देश के रक्षक वीर जवान सबसे बढ़कर हैं। उनके त्याग बलिदान वीरता साहस और आपातकाल में उनकी अपार सेवाओं के लिए सारा देश उनका कृतज्ञ है। उन्होंने जनपद न्यायाधीश और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का संदेश सैनिकों को दिया और भारत सरकार एवं प्राधिकरण द्वारा सैनिकों को दी जाने वाली सहायता के बारे में भी जानकारी दिया।
समारोह में तमाम भव्य और रंगारंग कार्यक्रम से लोग मंत्र—मुग्ध हो गये। जनपद के अनेक संस्थाओं सहित नीलदीप अकादमी के बच्चों ने बहुत सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जवानों को उनके शानदार कारनामों के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राष्ट्रवादी नौजवान सभा की प्रथम बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय