Jaunpur News: डिफेंस काउंसिल ने जिला कारागार का किया भ्रमण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद न्यायाधीश अनिल वर्मा के निर्देश और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत सिंह की देख—रेख में डिफेंस काउंसिल अनिल सिंह, डॉ दिलीप सिंह एवं प्रकाश तिवारी ने शनिवार को जिला कारागार का भ्रमण करके जेल के बंदियों के स्वास्थ्य, भोजन, खानपान, वस्त्र, गंदगी, प्रदूषण, बीमारी सहित अन्य परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। साथ ही जेल प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का दिशा निर्देश दिया। इस दौरान जनपद न्यायाधीश द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों से जल प्रशासन को अवगत कराया गया। बंदियों को उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में बताते हुये किसी भी प्रकार की विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्राप्त सुविधाओं का विस्तृत ब्यौरा दिया। साथ ही बताया कि किसी भी परिस्थिति में हर समय उन्हें सारी सुविधाएं प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध हैं। अपने मुकदमों के बारे में प्राप्त उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करने के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस दौरान तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

9thAnniversary: अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें