Jaunpur News: अनियमितता में मानी कला प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। शाहगंज सोंधी विकास खंड के ग्राम पंचायत मानी कला के ग्राम प्रधान मोहम्मद अरशद पर वित्तीय अनियमितता के आरोप में जिलाधिकारी ने उनके वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार को सीज़ कर दिया। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने वित्त आयोग की योजनाओं के अंतर्गत अपने सगे भाई और भतीजे की फर्मों मो. अरशद एंड ब्रदर्स एजेंसी तथा अतीक एंड ब्रदर्स एजेंसी को लाखों रुपये का भुगतान किया है।

इस आशय की जानकारी देते हुये सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) संजय यादव ने बताया कि शासनादेश के अनुसार प्रधान अपने परिजनों की फर्मों से कोई लेन-देन नहीं कर सकते। हालांकि मोहम्मद फातेह आलम ने पंचायती राज निदेशक से शिकायत करने पर यह मामला प्रकाश में आया। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था। न्यायालय ने फरवरी माह में दो महीने के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए थे।

जिलाधिकारी की ओर से करायी गयी जांच में यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित दोनों फर्मों का ग्राम प्रधान से पारिवारिक सम्बन्ध है। प्रधान और सचिव ने शासनादेश की विस्तृत जानकारी न होने की बात कही लेकिन डीएम ने इसे पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन मानते हुए यह कार्रवाई किया। वहीं ग्राम प्रधान मोहम्मद अरशद ने कहा कि कार्रवाई की जानकारी मिली है। जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक अधिकारों पर रोक रहेगी। विदित हो कि प्रधान अक्सर विवादों के घेरे में रहे हैं।

9thAnniversary: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (​ठकुराई गुट) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें