Jaunpur News: राष्ट्रवादी नौजवान सभा की प्रथम बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
भगत सिंह के विचारों से प्रेरित, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक सद्भाव पर हुई चर्चा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रवादी नौजवान सभा की प्रथम बैठक शनिवार को लाइन बाजार स्थित जिला पंचायत के डाक बंगले में हुई जो राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह की निर्देशन में हुई। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि देश के प्रति समर्पित युवा हमारे राष्ट्र की नींव हैं जिनकी भूमिका सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अहम है।
इसी क्रम में प्रबंधक प्रमोद शुक्ला ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि आम आदमी शिक्षा चिकित्सा सस्ते दर पर मिले। वहीं जिला संरक्षक अशोक सिंह ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में युवाओं को शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता, सामाजिक सेवा और नवाचार जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। इसके अतिरिक्त बैठक में देशभक्ति, स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और सामाजिक न्याय के प्रति भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों को केंद्र में रखा गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लायंस क्लब क्षितिज ने लगाया रक्तदान शिविर
जिलाध्यक्ष साजन शर्मा ने कहा कि भगत सिंह का जीवन और उनके विचार आज भी युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। हमारा उद्देश्य उनके बलिदान को याद रखते हुए एकजुट होकर देशहित में कार्य करना है। बैठक में युवाओं ने देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समानता को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। इसी क्रम में तमाम वक्ताओं ने भगत सिंह के लेखों और भाषणों का उल्लेख करते हुए युवाओं से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निभाने का आह्वान किया।
बैठक का संचालन अशोक सिंह ने किया। इस अवसर पर पुष्पेंद्र सिंह, डा. अब्बासी, रमेश बिन्द, पिंटू चौहान, उत्कर्ष सिंह, राजू यादव, नितेश कन्नौजिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कारगिल में बलिदानी सैनिक को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।