Mumbai News: मराठी भाषा का सम्मान, परंतु अन्य भाषाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं: नरेंद्र मेहता
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। वीरों और संतों की भूमि महाराष्ट्र ने हम सबको बहुत कुछ दिया है। हमारे जीवन में जो कुछ भी उपलब्धि है, उसमें सबसे महत्वपूर्ण योगदान महाराष्ट्र का है। यही कारण है कि हम मराठी भाषा का सबसे अधिक सम्मान करते हैं, परंतु अन्य भाषाओं का अपमान हमें बर्दाश्त नहीं। मीरा भायंदर के युवा भाजपा नेता एडवोकेट राजकुमार मिश्रा के जन्मदिन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधायक नरेंद्र मेहता ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर महाराष्ट्र की गौरवशाली परंपरा को कायम रखना है। श्री मेहता ने कहा कि एडवोकेट राजकुमार मिश्रा उच्च शिक्षित होने के साथ-साथ समाज में लोकप्रिय युवा हैं, यही कारण है कि उनके जन्मदिन पर समाज के प्रमुख लोग उन्हें अपनी शुभकामनाएं देने आए हैं।
समारोह के विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने कहा कि राजकुमार मिश्रा हमेशा लोगों के दुख सुख में खड़े रहे, यही कारण है कि आज समाज उनके साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। प्रख्यात भवन निर्माता उमराव सिंह ओस्तवाल ने कहा कि राजकुमार मिश्रा सबको साथ लेकर चलनेवाले व्यक्ति हैं, ऐसे व्यक्ति को राजनीति में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: संयुक्त फेरीवाला महासंघ का 15 जुलाई को आजाद मैदान पर मूक मोर्चा
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रमेश दुबे ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों के रूप में उपस्थित लोगों में वरिष्ठ पत्रकार ब्रजमोहन पांडे, वरिष्ठ नगरसेवक रोहिदास पाटील, श्री सिद्धिविनायक मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, मुंबई महानगरपालिका में गटनेता विनोद मिश्रा, डॉ राधेश्याम तिवारी, डॉ हृदयनारायण मिश्रा, पंडित कमला शंकर मिश्रा, उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह, समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह, शिवसेना प्रवक्ता गुलाब दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप जैन, 145 विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास , पूर्व उपमहापौर हंसमुख गहलोत, पूर्व उप महापौर प्रवीण पाटिल, शंकर विरकर, मंडल अध्यक्ष योगिता शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता समरनाथ पांडे, प्रिंसिपल वीसी सिंह, क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, परशुराम सेना के राष्ट्रीय संरक्षक अरविंद उपाध्याय, उमाशंकर तिवारी पुरुषोत्तम पांडे, एडवोकेट आरजे मिश्रा, अभयराज चौबे, शनि मंदिर के महंत शास्त्री सुरेश ओझा, नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक मुन्ना सिंह, भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे, नगरसेविका स्नेहा पांडे, नरेंद्र गुप्ता, सुशील पोद्दार, पुलिस अधिकारी जितेंद्र सिंह, बांद्रा बार असोसिएशन के महासचिव वीरेंद्र शुक्ला, एडवोकेट प्रवीण पाटील , एडवोकेट एच आर शर्मा, राम चंद्र प्रजापति, रामजनम गुप्ता , डॉक्टर कन्नौजिया, डॉक्टर राजेश तिवारी, कैलाश यादव, आशीष लोढ़ा ,सुरेंद्र मिश्रा, अदालत पांडे, सुरेंद्र पांडे, विनायक खरात, किशन सिंह बिष्ट आदि का समावेश रहा। लोक गायक मुकेश त्रिपाठी, रागिनी प्रजापति तथा राजू दुबे द्वारा गाए गीतों का लोगों ने लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया तथा भाजपा नेता बृजेश तिवारी तथा श्री रामलीला समिति भायंदर के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप मिश्रा, प्रदीप सिंह, मयूर दुलेरा, उत्तम सिंह, उत्तम चौबे, वीरेंद्र सिंह, सत्यम दुबे आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
विज्ञापन |