Mumbai News: सोनावणे कॉलेज में बहुभाषी कवि सम्मेलन तथा मुशायरा सम्पन्न
नया सवेरा नेटवर्क
कल्याण। उत्तर भारतीय समाज एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट और एल.डी. सोनावणे कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में कल्याण के सोनावणे कॉलेज में हिंदी,मराठी और उर्दू भाषा का कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने उपस्थित रहकर इस कवि सम्मेलन तथा मुशायरा का आनंद लिया।
मराठी के मशहूर कवि अरुण म्हात्रे,गीतों के राजकुमार चंदन राय,उर्दू के मशहूर शायर ग़ज़लकार अफ़सर दखनी, करीम सिद्धार्थनगरी,एज़ाज़ हिंदी,डॉ. रजनीकांत मिश्रा, ओमप्रकाश पांडे"नमन" और डॉ.विजय पंडित ने काव्य पाठ कर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: मराठी भाषा का सम्मान, परंतु अन्य भाषाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं: नरेंद्र मेहता
मंच संचालन कवि प्रिंस ग्रोवर ने किया और सभी मान्यवरों का आभार माना।एल.डी. सोनावणे कॉलेज के महामंत्री डॉ विजय पंडित ने सभी कवियों का और मंच पर उपस्थित मान्यवरों का यथोचित सम्मान शॉल,स्मृतिचिन्ह और गीता की पुस्तक दे कर किया। इस अवसर पर महमदिया स्कूल के चेयरमैन डॉ साद काज़ी और बिरला कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ हरीष दूबे जी के समयोचित भाषण हुए। कार्यक्रम को यशस्वी बनाने में सोनावणे कॉलेज की प्राचार्य ऐनी अंटोनी, हिंदी विभाग के अध्यक्ष उमाशंकर पाल, सोनावणे कॉलेज के ट्रस्टी श्रीचंद केसवानी, वरिष्ठ समाज सेवक सुनील कुकरेजा, हासानन्द कारीरा और रिटेल ग्रेन एंड प्रोविजन मरचन्ट्स असोसिएशन के अध्यक्ष हृदय पंडित ने विशेष परिश्रम लिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेंद्र पवार ने ऐसे बहुभाषी कवि सम्मेलन मुशायरा आयोजन के लिये सोनावणे कॉलेज मैनेजमेंट को बधाइयां दी और अपील किया ऐसे सम्मेलन हमेशा होते रहने चाहिये ताकि समाज मे सम्प्रदायिक सौहाद्र बढ़े।उन्होंने सभी कवियों को अगले महीने उनके नेतृत्व में होने वाले कवि सम्मेलन आयोजन में निमंत्रित भी किया। अंत में सभी उपस्थिति कवियों का और जनता जनता जनार्दन का सोनावणे कॉलेज के महामंत्री डॉ विजय पंडित ने आभार माना।
![]() |
विज्ञापन |