Mumbai News: उज्जवल निकम को राज्यसभा सांसद बनाए जाने पर डॉ अनील काशी मुरारका ने दी बधाई
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। देश के जाने-माने वकील एवं उत्तर मध्य मुंबई के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उज्जवल निकम को राज्यसभा सांसद बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर एम्प्पल मिशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा समाजसेवी डॉ अनील काशी मुरारका ने भगवान संकटमोचन हनुमान जी की तस्वीर भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर उज्जवल निकम को सम्मानित किया और बधाई दी। इस मौके पर डॉ अनील काशी मुरारका ने पत्रकारों से कहा कि इस देश को आज संसद के भीतर ऐसे ही योग्य लोगों की जरूरत है।
यह भी पढ़ें | लल्लन तिवारी के जन्मदिन को लेकर जश्न में डूबा भोर भ्रमण परिवार
उज्जवल निकम देश के प्रतिष्ठित वकीलों में से एक हैं। उन्हें इस देश को सही दिशा और सही पटरी पर लाने की संपूर्ण जानकारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें राज्यसभा में भेजकर जो जिम्मेदारी दी है, वह सराहनीय है। हम इसके लिए भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दोनों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और श्री निकम को दिल से बधाई देते हैं।