Mumbai News: मराठी कलाकारों ने हिंदी में नाटक का मंचन कर दिया संदेश
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। सत्रह साल का एक आदमी शादी करना चाहता है। उसे चौदह साल की हिरणी जैसी आंखों वाली लड़की चाहिए। जाने माने मराठी अभिनेता बालकृष्ण वैद्य ने जब इस थीम पर आधारित एकल अभिनय (मोनो ऐक्ट) पेश किया तो ख़ूब तालियां बजीं। वे कमाल के अभिनेता होने के साथ ही गायक भी बहुत अच्छे हैं। उनके द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना असरदार थी। यह एकल प्रस्तुति गोविंद कृष्णाजी बल्लाळ द्वारा लिखित लोकप्रिय मराठी नाटक 'संगीत शारदा' के एक अंश पर आधारित थी।
रविवार, 13 जुलाई 2025 को चित्रनगरी संवाद मंच मुम्बई की ओर से मृणालताई हाल, केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट, गोरेगांव में आयोजित इस कार्यक्रम में अनृगा" निर्मित "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" विषय पर आधारित, बालकृष्ण वैद्य द्वारा लिखित तथा निर्देशित लघु नाटक "भूमी" का मंचन भी ज़ोरदार रहा। मराठी कलाकारों द्वारा हिंदी में प्रस्तुत इस नाटक में शामिल सात कलाकारों के भाव प्रवण अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सामाजिक जागरूकता का संदेश देने वाले नाटक "भूमी" के मंचन के बाद इस नाटक पर महत्वपूर्ण चर्चा भी हुई।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: उज्जवल निकम को राज्यसभा सांसद बनाए जाने पर डॉ अनील काशी मुरारका ने दी बधाई
इस चर्चा में प्रो राम बक्ष, डॉ आनंद श्रीवास्तव, अभिनेता नितिन काम्बले, अभिनेता वालावलकर, अभिनेता अरुण शेखर, अभिनेता सोनू पाहुजा, शायर क़मर हाजीपुरी और पत्रकार रेणु शर्मा ने उल्लेखनीय भागीदारी की। कविता पाठ के सत्र में जवाहरलाल निर्झर, मोईन अहमद देहलवी, रवि यादव और अमित जालंधरी के साथ कई लब्ध प्रतिष्ठित कवियों ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन कवि देवमणि पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित मराठी कलाकार रोचना मोरे ने सूचना दी कि वे रविवार 31 अगस्त को चित्रनगरी संवाद मंच में अपने साथी कलाकारों के साथ राही मासूम रज़ा के उपन्यास 'टोपी शुक्ला' पर दास्तानगोई पेश करेंगी। उन्होंने जानकारी दी कि इस उपन्यास पर दास्तानगोई की उनकी 27 प्रस्तुतियां हो चुकी हैं।
![]() |
विज्ञापन |