Mumbai News: लल्लन तिवारी के जन्मदिन को लेकर जश्न में डूबा भोर भ्रमण परिवार
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। जेसल पार्क चौपाटी पर प्रातः काल मॉर्निंग वॉक करने वाले प्रबुद्ध लोगों के संगठन भोर भ्रमण परिवार द्वारा आज सुबह संस्था के प्रमुख संरक्षक तथा राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन ( 20 जुलाई ) के उपलक्ष में उनके राहुल बंगला पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उन्हें जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी।
यह भी पढ़ें | पवित्र सावन मास के प्रथम सोमवार की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं : विनीत सेठ व्यवसायी एवं समाजसेवी, फर्म गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ
प्रोफेसर विजय मिश्रा ने कजरी गीत के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ समाजसेवी पुरुषोत्तम पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, बृजेश तिवारी, शास्त्री राकेश मणि त्रिपाठी लंदनवाले, अभयराज चौबे, माताकृपाल उपाध्याय, उपेंद्र सिंह, मुरलीधर पांडे, प्रभाकर मिश्रा समेत अनेक लोगों ने लल्लन तिवारी को समाज का गौरव बताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में डॉ. त्रैलोक्यमणि त्रिपाठी, स्वामीनाथ पांडे, त्रिभुवन दुबे, राजीव मणि त्रिपाठी, शिव पांडे, रामलीला समिति अध्यक्ष मनोज मिश्रा, राजीव मणि तिवारी, वीरेंद्र उपाध्याय, श्रीराम दुबे, दिनेश दुबे, महेश पाठक, प्रेम भाई समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन एडवोकेट आर जे मिश्रा ने किया। अंत में संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।