Jaunpur News: मनबढ़ों ने मारपीट कर रिहायशी मड़हा गिराया, वीडियो वायरल
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के धनेजा गांव में बुधवार को मनबढ़ों ने मारपीट कर एक व्यक्ति के रिहायशी मड़हे को गिरा दिया।मड़हा गिराने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। अभी पुलिस को सूचना नही मिली है। ऊक्त गांव निवासी जयसिंह चौहान पुत्र रामलाल चौहान ने आरोप लगाया है कि उसके गांव के ही आधा दर्जन युवक दोपहर में लाठी डंडा लेकर उसके घर में आकर गाली गलौज देने लगे।जब उन्हें मना किया गया तब वे लोग रिहायशी मड़हे में घुस कर मारने पीटने लगे। लोगों के बीचबचाव के बाद वे जान बची। उसके बाद उन लोगों ने मड़हे को गिरा दिया। घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। इस बारे में थानाप्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलती है तो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: छात्रों को मिलेगी बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: गिरीश
![]() |
विज्ञापन |