Jaunpur News: छात्रों को मिलेगी बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: गिरीश
राज्यमंत्री ने जीजीआईसी परिसर में किया केन्द्रीय विद्यालय का शुभारंभ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने जीजीआईसी परिसर में केन्द्रीय विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। राज्यमंत्री ने कहा कि जनपद के लिए यह बडे़ सौभाग्य की बात है कि आज केन्द्रीय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ हुआ है, जिसके लिए उन्होने छात्रों और अभिभावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। कहा कि जनपद शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। जनपद में शिक्षा प्राप्त किये अनेको प्रतिभावान बच्चे वैज्ञानिक, कृषि वैज्ञानिक, प्रशासनिक पदों, राजनैतिक, चिकित्सा क्षेत्र आदि में प्रतिष्ठित पदो को सुशोभित कर रहे है तथा जनपद का नाम रोशन कर रहे है। उन्होने कहा कि विद्यालय के सत्र शुरू हो जाने से छात्रों को पठन पाठन में सुविधा होगी और उन्हे बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: छेड़खानी के आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल
इस सौगात के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। राज्यमंत्री ने नवीन छात्रों को शिक्षण किट वितरित किया और कक्षों में व्यवस्थाओं को देखा। इससे पूर्व प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय डॉ सीबी वर्मा ने राज्यमंत्री और जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण के बाद बच्चो ने गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हे प्रसन्नता है जनपद में केन्द्रीय विद्यालय का सत्र प्रारम्भ हुआ। राज्यमंत्री के अथक प्रयास से यह सम्भव हुआ। आत्मविश्वास के साथ कोई कार्य किया जाए तो, निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है। उप प्राचार्य एके सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |