Jaunpur News: क्षमा सिंह को महिला पतंजलि योग समिति नगर क्षेत्र की कमान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पतंजलि योग परिवार की नई कार्यकारिणी बुधवार को घोषित की गई। महिला पतंजलि योग समिति नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी क्षमा सिंह को सौंपी गई। आपको बता दें कि विगत 3 वर्षों से योग के प्रति समर्पित क्षमा सिंह लगातार 2 वर्ष विश्व योग दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम शाही किले में योग गुरु अचल हरीमूर्ति के निर्देशन में सहयोगी मंच पर सैकड़ों लोगों को योग करा चुकी हैं। इसके साथ ही वह नगर के लोहिया पार्क में भी वह योग गुरु अरविंद कुमार के नेतृत्व में उपस्थित लोगों को योग कराती हैं। पतंजलि परिवार की नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें योग गुरु अचल हरीमूर्ति, अरविंद कुमार, विकास यादव, योगी जगदीश, इंद्रभान मौर्य, राज यादव, त्रयंबक मिश्रा, अर्जुन सिंह, अंकित जायसवाल, साक्षी सिंह समेत कई शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मनबढ़ों ने मारपीट कर रिहायशी मड़हा गिराया, वीडियो वायरल
![]() |
विज्ञापन |