Jaunpur News: ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

नया सवेरा नेटवर्क

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित रामपुर चौथार गांव के समीप जंघई-जरौना स्टेशन के बीच रेल की पटरी पर एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया जिसके बाद शव की पहचान जटाशंकर उर्फ कन्हैया यादव निवासी ग्राम रामपुरचौथार के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई हैं। बताते हैं कि रामपुर चौथार निवासी कल्पनाथ यादव का पुत्र जटाशंकर उर्फ कन्हैया घर से रविवार की देर शाम मैदान जाने के लिए निकला था, लेकिन वह रात में घर नहीं पहुंचा। स्वजनों ने सोचा कि वह किसी दोस्त या दुकान पर गया होगा। इसी दौरान स्वजनों को सूचना प्राप्त हुईं कि रेल पटरी के नीचे रेल से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर पहुचे स्वजनों ने उसे पहचान लिया। इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

9thAnniversary: बीएसए कार्यालय लेखा विभाग के एकाउंटेंट रजनीश श्रीवास्तव की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें