Jaunpur News: गौराबादशाहपुर में निकाली गई कलश यात्रा
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के बंजारेपुर स्थित प्राचीन शिवमंदिर समिति के द्वारा आयोजित चार दिवसीय श्रावण महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी। यह कलश यात्रा हाथी घोड़े, डीजे और बैंड बाजे के साथ बंजारेपुर प्राचीन शिवमंदिर प्रांगण से गंगा जल लेकर निकाली गयी। जो कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए पुलिस चौकी से वापस गौरा शिवमंदिर पर जलाभिषेक कर पुनः गंगा जल लेकर प्राचीन शिवमंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुआ।
इसमें श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। जगह जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने कलश यात्रा का स्वागत भी किया। शाम को आजमगढ़ से पधारे पंडित कृष्णमोहन मिश्रा ने श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा का श्रवण कराया। इस मौके पर नगर पंचायत की चेयरमैन सीतामनी, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र जायसवाल, विशाल जायसवाल, सागर साहू, प्रीतम जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, सुजीत जायसवाल, संजय साहू, धर्मेंद्र गुप्ता, राजेन्द्र सोनकर, अवधेश साहू, अजीत, कुबेर मोदनवाल, छंगनलाल सोनकर समेत तमाम श्रद्धालु रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल