Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर सरायमोहिउद्दीनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह करीब 10 बजे पिकअप और बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। बताते हैं कि भुसौड़ी गांव निवासी गुफरान (21) और सौरभ (20) बाइक से किसी काम से शाहगंज जा रहे थे। इसी दौरान सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार से पहले मोड़ पर सामने से आ रही पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया और परिजनों को सूचना दी। इलाज के दौरान गुफरान की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

9thAnniversary: सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें