Jaunpur News: श्रीगौरी शंकर धाम में श्रावण मास के तीसरे सोमवार लग रहा भक्तों का तांता
देखती रह गई पुलिस, उचक्कों ने उड़ाए दो सोने की चेन, एक मंगलसूत्र
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री गौरीशंकर धाम पर श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोर में मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालु भगवान गौरीशंकर को जलाभिषेक किए जिसमें गंगा जल, दूध, धतूरा, पुष्प, अक्षत, बेल पत्र, भाग आदि से विधि पूर्वक पूजन किया। वहीं पर मंदिर समिति के सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं को अलग अलग कतारों में खड़ा कर दर्शन कराया जा गया तथा श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो उसके लिए मंदिर समिति के कार्यकर्ता लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज दो सोने की चेन और एक मंगलसूत्र गले में से सफ़ाया कर दिया जिसमें एक संदिग्ध महिला को पुलिस ने दबोच कर थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है और एक विशेष आग्रह है कि जो भी माताएं बहने दर्शन करने के लिए आती हैं वह कीमती जेवर गहने आदि पहन कर न आए। वहीं पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अपना काम करने में लगा रहा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बोल बम के नारों से गूंज उठा खेतासराय