Jaunpur News: मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के निरीक्षण में मिली भारी खामियां

रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा बदलाव

दो सदस्यीय टीम प्रमुख सचिव को सौंपेंगे रिपोर्ट 

गुरुवार को शासन से नामित दो अधिकारियों ने किया जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) एवं जिला चिकित्सालय का गुरुवार को शासन स्तर से नामित दो सदस्यीय टीम  मे वरिष्ठ प्राचार्यों ने औचक निरीक्षण किया। कन्नौज राजकीय मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. डा.सीपी. पाल और कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डा. राकेश कुमार की संयुक्त टीम ने सबसे पहले जिला अस्पताल की हकीकत को परखा जहां अंदर खाने से कई खामियां सामने आई है। 
जिला अस्पताल में कई खामियां मिली हैं ऐसे उम्मीद है प्रमुख सचिव को रिपोर्ट सौंपने के बाद जिला चिकित्सालय की कुछ कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। इसके बाद संयुक्त टीम ने मेडिकल कॉलेज ओपीडी, आईपीडी, ऑक्सीजन प्लांट, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक और साफ-सफाई आदि की गहन जांच की। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: टीडी कॉलेज की पठन-पाठन व्यवस्था सराहनीय : ज्ञान प्रकाश सिंह

निरीक्षण के बाद टीम ने स्पष्ट किया कि वे मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की संपूर्ण व्यवस्था की रिपोर्ट शासन को दो दर्जन बिंदुओं में सौंपेंगे। सूत्रों की माने तो मेडिकल कॉलेज में भारी खामियां मिली और उस पर वह उपस्थित लोगों से सवाल-जवाब किए, नाराजगी जाहिर  किया। टीम ने मौजूद मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारों से कहा कि यहां बहुत सुधार की जरूरत है। और लापरवाही की जा रही है व्यवस्था के नाम पर कोरम किया जा रहा है जो गलत है। निरीक्षण के दौरान कॉलेज की प्राचार्य प्रो. डा. रुचिरा सेठी, उप प्राचार्य प्रो. डा. आशीष यादव, जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. के.के. राय और डा. सैफ खान समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।


9thAnniversary: तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर  प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह  प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें