Jaunpur News: इंस्पायर अवार्ड योजना में श्रेयांश राज्य स्तर के लिए चयनित

जनपद में प्राप्त किया दूसरा स्थान

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। माउंट लिट्रा जी स्कूल के विद्यार्थी श्रेयांश अग्रहरि ने इंस्पायर अवार्ड योजना में जनपद में दूसरा स्थान हासिल करते हुए राज्य स्तर के लिए चयनित हुए है। जानकारी देते हुए छात्र के गाइड शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता मिश्रा एवं विज्ञान शिक्षिका प्रिया कुमारी ने बताया कि 23 जुलाई को तिलकधारी इंटर कॉलेज जौनपुर के मार्कण्डेय सिंह सभागार में जनपदस्तरीय इंस्पायर मानक योजनान्तार्गत विज्ञान खोज में अभिप्रेरित अनुसंधान के लिए नवोनमेष प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के जूनियर हाईस्कूल एवं माध्यमिक विद्यालयों से चयनित 79 प्रतिभागी एवं संत रविदास नगर के जूनियर एवं माध्यमिक विद्यालयों से 52 चयनित प्रतिभागियों विद्यालय के 3 बच्चों ने अपना प्रोजेक्ट वर्क प्रस्तुत किया जिसमें श्रेयांश अग्रहरि का प्रोजेक्ट राज्य स्तर के लिए चयनित हुआ।

छात्र के चयन से विद्यालय परिवार में खुशी व्याप्त है। विद्यालय के संरक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य इस छात्र को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित कराये जिससे बच्चों के अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके। प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार की योजना है एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसमें छात्र अपनी प्रतिभा को राज्य स्तर एवं पूरे देश में प्रदर्शित कर सकते हैं। तीनों छात्रों का विद्यालय में सम्मान करने के उपरांत उक्त बातें छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कही। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें