Jaunpur News: युवती को भगा ले जाने के आरोपित के खिलाफ अपहरण का केस

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव में एक सप्ताह पूर्व युवती के गायब हो जाने के मामले में पुलिस ने उसकी मौसी के द्वारा दी गई नामजद तहरीर के आधार पर एक युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी युवती की मौसी ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके बहन की 18 वर्षीय पुत्री उसके घर रहती थी। सधनपुर गांव निवासी सचिन का अक्सर आना जाना रहता है। वह गत 7 जून की रात उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। आशंकावश सचिन के घर पता करने गई तो वह भी घर से गायब है। आरोप है कि सचिन फोन पर युवती से अक्सर बातचीत किया करता था। आरोप है कि युवती अपने साथ 30 हजार रुपए नगदी और तीन थान जेवर भी ले गई है। आरोप के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपित के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विद्युत दुर्व्यवस्था से आक्रोशित कांग्रेसियों ने उपकेंद्र पर फिर से किया प्रदर्शन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें