Jaunpur News: जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के पंजीकरण में न हो बिलंब : डीएम

डीएम ने सीएमओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के पंजीकरण के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए बताया कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के पंजीकरण के लिए पोर्टल बनाया गया है, जिससे समय से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के ससमय पंजीकरण से लाभार्थी को समय से योजनाओं का लाभ मिल सकेगा जिसके लिए शासन प्रशासन के द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जन्म और मृत्यु के पंजीकरण में सघनता से पर्यवेक्षण करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलम्ब न हो।

डीएम के द्वारा कार्यालय सीएमओ के सभागार में टीबी से सम्बन्धित आयोजित कार्यशाला में भी प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में सीएचओ को सामान्य टीवी रोगियों के दवाओं, प्रचार, प्रबंधन और टीबी के मरीजों के क्लोज कान्टैक्ट वालों की जांच आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने सीएचओ से गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण से डिलीवरी तक मिलने वाले लाभों, स्वास्थ्य प्रकियाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने वीएचएनडी सत्र के उददेश्य आदि के संदर्भ में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि सभी सीएचओ वीएचएनडी सत्र में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें और ईमानदारी से कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का शत-प्रतिशत निर्वहन करें। सैम और मैम बच्चों का चिन्हाकंन करते हुए उन्हे कुपोषण से बाहर लाने का कार्य किया जाए। डीएम ने निर्देश दिया कि शासन के द्वारा अपेक्षित कार्यों को ससमय पूरा करे और जन समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जाए।

उन्होंने कहा कि जनपद में वर्तमान में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति धीमी हो गयी जिसे बढ़ाने के प्रयास किये जाए जिससे सभी पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके। उन्होंने जानकारी ली कि आयुष्मान कार्ड से अभी तक कितने मरीजों को लाभ प्राप्त हुए है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, डीआइओ नरेन्द्र सिंह, डीटीओ डा. विशाल सिंह यादव, सलिल यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें