Jaunpur News: विद्युत दुर्व्यवस्था से आक्रोशित कांग्रेसियों ने उपकेंद्र पर फिर से किया प्रदर्शन

किसान विरोधी है भाजपा सरकार : राकेश मिश्रा

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों ने ब्लाक अध्यक्ष विपिन शर्मा के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र पर मंगलवार की दोपहर 12 बजे धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। सरकार अपने जिम्मेदारियों से मुंह छुपाकर भाग रही है, बिजली कटौती के कारण किसानों के धान के फसल की रोपाई बाधित हो रही है। व्यापारी, छात्र, किसान, कारोबारी सहित आम जनता बिजली न मिल पाने के कारण जनजीवन बेहाल है। उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाली योगी सरकार आज कुंभकर्णी नींद में सो रही है। विद्युत उपकेंद्र पर लगे सप्लाई ट्रांसफार्मर की क्षमता खत्म हो गयी है, सभी पार्ट जर्जर हो चुके हैं। क्षेत्रीय विधायक भी इस समस्या पर आंखें मूंदे हुए हैं। कांग्रेसियों ने कम से कम 18 घंटे बिजली दिए जाने की मांग की। संबंधित अधिशासी अभियंता के नाम से संबोधित ज्ञापन अवर अभियंता को सौंपा। प्रदर्शन का संचालन कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव परवेज अहमद ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्राम राम, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रत्नेश यादव, शैलेन्द्र यादव, देवेश उपाध्याय, रामविलास यादव, सुरेश शर्मा, राम ख्याल यादव, शिवप्रसाद, मुन्ना सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जय हिन्द अकादमी का हुआ शुभारंभ


Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें