National : डॉक्टरेट की उपाधि से अलंकृत हुए पत्रकार मुन्ना त्रिपाठी
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। दैनिक अख़बार अखंड राष्ट्र के संपादक मंगलेश्वर त्रिपाठी मुन्ना त्रिपाठी को आज नई दिल्ली के इंडिया हावीटेड सेंटर के गुलमोहर ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में इटली के प्रख्यात विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी ऑफ CUNEO द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। रूस दूतावास की अधिकारी एलिना बर्मन, श्रीलंका दूतावास के मंत्री काउंसलर लक्ष्मेंद्र गेशन तथा नाइजीरियन दूतावास के कंसलटिंग डायरेक्टर कांगूना फिलिप के हाथों उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर चार्ल्स वाल्टर सोसाइटी फॉर इन्नोवेशन एंड रिसर्च के निदेशक डॉ अभिषेक पांडे, मीडिया टुडे के निदेशक अजय प्रताप सिंह तथा रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल डोसे सेमा विशेष रूप से उपस्थित रहे।ण्