Mumbai News: वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र टोक्सिया का मुंबई में किया गया सम्मान
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। देश की राजधानी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय पदाधिकारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र टोक्सिया के मुंबई आगमन पर महानगर मुंबई के समाजसेवियों ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मान किया। भाई राजेंद्र टोक्सिया सभी के हितैषी,शुभचिंतक एवं परोपकारी व्यक्तित्व के धनी हैं जिनका सम्मान बांद्रा फैमिली कोर्ट मुंबई में अधिवक्ता अनिल शर्मा के निजी कार्यालय में किया गया।श्री टोक्सिया की उपस्थिति में महानगर के दो सशक्त समाजसेवी सैन हरिकेश शर्मा नंदवंशी एवं संतोष निरंकार शर्मा का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।उपस्थित आगंतुकों में फिल्म इंडस्ट्री के कोरियोग्राफर एवं डायरेक्टर नरेंद्र पंडित,अभिनेता मंदार पंडित, फिल्म कलाकार सारंग जगताप, फिल्म डायरेक्टर वैशाली भोसले, प्रेम कुमार शर्मा, रामजनम शर्मा, चंद्रभूषण शर्मा,अनिल कुमार शर्मा,दीपक शर्मा,बाबुल्ले शर्मा,वरिष्ठ संपादक कदम कदम पर छोटे लाल शर्मा, सह संपादक कदम कदम पर हरिशंकर शर्मा, कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, कवि एवं अधिवक्ता अनिल शर्मा,सैन प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी,मनोज जगदीश शर्मा, किशन शर्मा आदि उपस्थित थे।टोक्सिया जी की उपस्थिति में समाजसेवियों ने सामाजिक विषयों पर प्रकाश डाला तथा निवेदन किया कि प्रशासन एवं आपके द्वारा मिलने वाली सहायता को हर संभव असहाय, पिड़ित व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए तथा उनकी मदद की जाए।
यह भी पढ़ें | UP News: नहर में डूबकर दो सगी बहनों की मौत