Jaunpur News: विशेष चेकिंग अभियान में 4 स्कूली वाहनों का हुआ चालान

Jaunpur News: 4 school vehicles were challaned in a special checking campaign

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। परिवहन आयुक्त उ.प्र. एवं जिलाधिकारी के आदेशानुसार 1 से 15 जुलाई तक स्कूली वाहनों के प्रति विशेष चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त के अनुपालन में 3 जुलाई 2025 को जनपद के विभिन्न स्थानों यथा जेसिस चौराहा, सिपाह तिराहा, पचहटिया तिराहा, लाइन बाजार में स्कूली वाहनों के विरूद्ध कुल 62 स्कूली वाहनों का सघन जांच की गई, जिसमें मानक के अनुरूप न पाये जाने वाले 4 स्कूली वाहनों का चालान, बंद की कार्रवाई की गई है। उक्त के साथ जनपद के समस्त स्कूल प्रबंधकों एवं वाहन स्वामियों से अपील किया गया कि वाहनों को मानक के अनुरूप कराकर ही संचालन किया जाय। उक्त अवसर पर समस्त प्रवर्तन कार्मिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सातवीं मोहर्रम को निकला अलम का जुलूस

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें