Jaunpur News: गोतस्कर की बाइक पुलिस ने किया कुर्क
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गोतस्कर एवं दुराचारी असलम पुत्र स्व हबीब, निवासी लेदरही, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर की अवैध संपत्ति को कुर्क किया। पुलिस ने आरोपी द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन से खरीदी गई अपाचे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 62 सीयू 1397 को उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के अंतर्गत जब्त कर लिया। बाइक की अनुमानित कीमत 1,23,930 रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उद्यम सखी योजना के तहत 51 महिलाओं ने दी परीक्षा
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत दर्ज मुकदमे के तहत की गई। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर नायब तहसीलदार शाहगंज शीतला प्रसाद सिंह की उपस्थिति में मुनादी कराकर उक्त संपत्ति कुर्क की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी असलम का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर है। उसके खिलाफ थाना खेतासराय, महाराजगंज तथा सुजानगंज में कई संगीन धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के अपराधियों में खलबली मच गई है।