Jaunpur News: उद्यम सखी योजना के तहत 51 महिलाओं ने दी परीक्षा
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। विकास खंड शाहगंज के सभागार में गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्यम सखी योजना के अंतर्गत 51 महिला अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। परीक्षा प्रातः निर्धारित समयानुसार प्रारंभ हुई, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चयनित महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समस्त परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी द्वारा की गई, जिनके दिशा-निर्देशन में पूरी व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हुई। इस अवसर पर एडीओ आइएसबी, प्रमोद कुमार सिंह, बीएमएम प्रियंका उपाध्याय, एसीएफ राकेश बहादुर सिंह, विमला देवी, ज्योति ज्वाला, संदीप द्विवेदी, प्रिंकेश कुमार सहित सीएलएफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सातवीं मोहर्रम को निकला अलम का जुलूस
![]() |
Ad |