Jaunpur News: सातवीं मोहर्रम को निकला अलम का जुलूस
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। हजरत अब्बास अलमदार की याद में सातवीं मोहर्रम को नगर में अलम का जुलूस निकाला गया। इमामबाड़ा पहुंचने पर फातिहा पढ़ने के बाद जुलूस में शामिल ताजियेदार अपने चौक पर वापस लौटे। दोपहर में ताजिएदार अपने चौक से अलम के साथ तबल बजाते पुरानी बाजार पहुंचे। यहां से सभी ताजिएदार इमामबाड़ा के लिए प्रस्थान किए। सायंकाल ताजिएदार इमामबाड़ा पहुंचे। जहां फातिहा पढ़ा गया। यहां से जुलूस वापस होकर अपने अपने चौक पर पहुंचा। जुलूस में पूरब मोहल्ला, सराय, कासिमपुर, बरतल, बारा, निराला चौक, अजानशहीद, डोभी समेत एक दर्जन चौक के ताजिएदार शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी रामाश्रय राय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। जुलूस में मो असलम खां, तबरेज अशर्फी, सलीम अहमद, गयासुद्दीन, इलियास मोनू,सफर शेख, मोहम्मद रजा आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सीडीओ के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों का रोका वेतन
![]() |
Ads |