Jaunpur News: सीडीओ के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों का रोका वेतन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। विगत 27 जून को सीएम डैस बोर्ड के अवलोकन में माह अप्रैल और मई में मध्याह्न भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में जिले की रैंकिंग डी श्रेणी प्रदर्शित होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर शिक्षा अधिकारी के अलावा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों का जून माह का वेतन अवरूद्ध करने सम्बन्धी निर्देश जारी किया गया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सातवीं मोहर्रम का वाकया

उक्त निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा जारी आदेश पत्र में योजना में समुचित पर्यवेक्षण न करने,रूचि न लेने एवं लापरवाही का हवाला देते हुए उक्त अधिकारियों के अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध करने का पत्र जारी किया गया है। साथ ही जुलाई माह में भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों एवं उनकी उपस्थिति 80 प्रतिशत से अधिक होने तथा विद्यालयों का निरीक्षण शत प्रतिशत पाए जाने पर ही वेतन अवमुक्त करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसे लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें