Jaunpur News: किसानों को नवीनतम पद्धति की दी जा रही जानकारी : जिला उद्यान अधिकारी

Jaunpur News District Horticulture Officer is giving information about the latest method to the farmers

विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं और गतिविधियां

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि बागवानी, विशेषकर आम की खेती से जुड़े किसानों को लाभान्वित करने के लिए विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के अन्तर्गत किसान को नवीनतम बागवानी तकनीकों का उपयोग करने, आम के पौधों का स्वास्थ्य और विकास, सिंचाई और पोषण प्रबंधन, कीट एवं रोग नियंत्रण उपायों का अनुपालन, किसानों द्वारा अपनाई जा रही उन्नत कृषि पद्धतियां आदि की जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही रोगग्रस्त पौधों की पहचान और उनकी रोकथाम के लिए सलाह, जैविक और रासायनिक कीटनाशकों, कवकनाशकों के उचित उपयोग पर मार्गदर्शन, आवश्यकतानुसार फील्ड प्रदर्शन और व्यावहारिक प्रशिक्षण, नवीनतम शोध के आधार पर रोगों के प्रबंधन की जानकारी के लिए विभागीय विशेषज्ञ किसानों को जानकारी देने के साथ ही प्रभावी समाधान प्रदान करते है। साथ ही समय-समय पर बागवानी से लाभान्वित आम के किसानों का सघन निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान या किसानों द्वारा सूचित किए जाने पर, आम की फसलों में लगने वाले रोगों और कीटों की पहचान की जाती है।

किसान दिवस में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत विभिन्न घटकों पर सब्सिडी, नवीनतम बागवानी तकनीकों का प्रशिक्षण, गुणवत्तापूर्ण पौध सामग्री की उपलब्धता, बागवानी उत्पादों के विपणन में सहायता, ड्रिप सिंचाई, शेड नेट, पॉलीहाउस आदि के लिए प्रोत्साहन के बारे में जानकारी दी जाती है। किसान गोष्ठियों के माध्यम से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2023 का प्रचार-प्रसार किया जाता है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विशेष चेकिंग अभियान में 4 स्कूली वाहनों का हुआ चालान

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें