Jaunpur News: इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे पर निकाली जागरूकता रैली

Jaunpur News Awareness rally taken out on International Plastic Bag Free Day

वितरित किए कपड़े के थैले

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर की ओर से अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री डे के अवसर पर गुरुवार को शहीद भगत सिंह पार्क में भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा रामसूरत मौर्या, अधिशासी अधिकारी पवन कुमार एवं प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्या द्वारा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया। इसके बाद प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली शहीद भगत सिंह पार्क से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी होते हुए टाउन हॉल मैदान में जाकर समाप्त हुई। रैली में नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चे, समाजसेवी, सफाईकर्मी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। नगर पालिका इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक रमेश सिंह और बच्चों को भी सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: किसानों को नवीनतम पद्धति की दी जा रही जानकारी : जिला उद्यान अधिकारी

रैली के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी एवं प्रतिनिधि ने दुकानदारों और आम लोगों को प्लास्टिक के थैलों के स्थान पर कपड़े या जूट के थैले प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान लोगों को कपड़े से बने सैकड़ों थैले भी वितरित किए गए। नगर पालिका परिसर में कार्यक्रम का समापन स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त भारत निर्माण की शपथ के साथ किया गया। अध्यक्ष मनोरमा रामसूरत मौर्या ने कहा कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण और जीवन के लिए गंभीर खतरा है। यह न केवल मिट्टी और जल को प्रदूषित करता है, बल्कि पशु-पक्षियों के जीवन पर भी असर डालता है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि प्लास्टिक का उपयोग बंद कर पर्यावरण को सुरक्षित बनाएं। प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्या ने कहा कि प्लास्टिक का विकल्प हमारे पास मौजूद है, जरूरत है केवल आदत बदलने की। जागरूकता और जिम्मेदारी के साथ हम जौनपुर को प्लास्टिक मुक्त बना सकते हैं। आज का आयोजन उसी दिशा में एक छोटा लेकिन मजबूत कदम है।

Jaunpur News Awareness rally taken out on International Plastic Bag Free Day

अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि आज की यह रैली केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक जन आंदोलन की शुरुआत है। नगर पालिका लगातार प्रयास कर रही है कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके। हम सभी से अपील करते हैं कि प्लास्टिक का बहिष्कार करें और कपड़े के थैले अपनाएं। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। आभार डीपीएम खुशबू यादव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सभासद दल के नेता नंदलाल यादव, निवर्तमान भाजपा उत्तरी अध्यक्ष विकास शर्मा, केदारनाथ सिंह, रंजना सिंह, रागिनी मौर्य, संतोष मौर्य, राजदेव यादव, दयाशंकर सिंह, अवधेश राय, नगर पालिका इंटर कॉलेज के समस्त अध्यापक, नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें