Jaunpur News: दहेज को लेकर गर्भवती की पिटाई कर घर से निकाला
पति समेत चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। दहेज में कार व पांच लाख रुपये न मिलने पर गर्भवती की पिटाई कर घर से निकालने के आरोपित पति समेत चार ससुरालीजन के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में मायके में शरण लिए शायदा बानो ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पिता असलम ने नौ जुलाई वर्ष 2023 को उसकी शादी जलालपुर थाना क्षेत्र के मझगवां कला निवासी रिजवान उर्फ राजा के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से की थी। शादी में पिता ने हैसियत के अनुसार आभूषण, बाइक व नकदी सहित अन्य गृहस्थी के सामान दिए थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हाईटेक नर्सरी में तैयार होंगे पौधे बढ़ेगी किसानों की आय, किसान उठाएं लाभ
आरोप लगाया कि शादी के बाद पति, सास यास्मीन उर्फ चंदा, ननद सोनी व मौसिया सास रुखसाना उर्फ मंदा दहेज में क्रेटा कार व पांच लाख रुपये की मांग करते हुए उसे आए दिन प्रताड़ित करने लगीं। गत 30 जून को गर्भवती होने के बावजूद चारों ने उसे बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसों से बुरी तरह मारा-पीटा। आभूषण व अन्य कीमती सामान छीनने के बाद स्कार्पियो से मायके के पास एकांत में छोड़ने लेकर चले आए।
धमकी दी कि मांग पूरी न होने पर तलाक देकर दूसरी शादी कर लेंगे या जलाकर मार देंगे। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटने लगे तो आरोपित भाग गए। कोतवाली में तहरीर देने पर भी पुलिस ने न तो मेडिकल मुआयना कराया और न ही आरोपितों के विरुद्ध कोई कार्रवाई की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि एसपी के आदेश पर चारों आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
विज्ञापन |