Jaunpur News: हाईटेक नर्सरी में तैयार होंगे पौधे बढ़ेगी किसानों की आय, किसान उठाएं लाभ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि कृषि विज्ञान केंद्र बक्सा में अब हाई-टेक नर्सरी का संचालन शुरू हो गया है, जिससे उन्हें सब्जियों के बेहतर और स्वस्थ पौधे आसानी से मिल सकेंगे। यह कदम किसानों की खेती को और भी ज्यादा मुनाफा देने वाला बना रहा है। हाई-टेक नर्सरीः क्या है और कैसे फायदेमंद है - हाई-टेक नर्सरी एक आधुनिक तरीका है जहाँ सब्जियों के पौधों को नियंत्रित वातावरण में उगाया जाता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि पौधे स्वस्थ और रोगमुक्त रहते हैं। जौनपुर के किसान अब इस अत्याधुनिक सुविधा का पूरा लाभ उठा सकते हैं।
किसानों को इससे कई बड़े फायदे मिलते है - स्वस्थ और मजबूत पौधेः पारंपरिक नर्सरी में अक्सर पौधों में बीमारी लगने का खतरा रहता है, लेकिन हाई-टेक नर्सरी में पौधों को शुरुआत से ही बीमारियों और कीटों से बचाया जाता है। इससे आपको उच्च गुणवत्ता वाले और मजबूत पौधे मिलते हैं, जो बेहतर फसल की नींव रखते हैं। कम लागत, ज्यादा उत्पादनः जब पौधे बेहतर गुणवत्ता के होते हैं, तो फसल की पैदावार भी स्वाभाविक रूप से अच्छी होती है। इसका सीधा मतलब है कि किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। साल भर पौधों की उपलब्धताः हाई-टेक नर्सरी में किसी भी मौसम में पौधे तैयार किए जा सकते हैं। इससे किसान अपनी फसल लगाने का समय अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं, जिससे उन्हें बाजार की जरूरतों के हिसाब से फसल उगाने में मदद मिलती है। कई तरह की सब्जियों के पौधेः यहां आपको शिमला मिर्च, खीरा, गोभी, बैगन, टमाटर, कद्दू, मिर्च, फूलगोभी, पत्ता गोभी, भिंडी जैसी कई तरह की सब्जियों के स्वस्थ पौधे आसानी से मिल जाएंगे।
पौध तैयार करने की लागत - लता वर्गीय कुकरबिट सब्जियों के पौधे (जैसे खीरा, कद्दू, लौकी इत्यादि) अगर किसान अपना खुद का बीज देते हैं, तो प्रति पौधा रुपये 1.40 लगता है। अगर विभाग स्वयं बीज डालकर पौधा तैयार करता है, तो प्रति पौधा रुपये 2.70 में तैयार हो जाता है। क्रूसीफेरी और सोलेनेसी सब्जियां (जैसे गोभी, बैगन, टमाटर, मिर्च, फूलगोभी, पत्ता गोभी, भिंडी)-अगर किसान अपना खुद का बीज देकर पौधा तैयार कराते हैं, तो प्रति पौधा रु0 1.75 लगता है। अगर विभाग स्वयं बीज डालकर पौधा तैयार करता है, तो प्रति पौधा रु0 2 का खर्च आता है। जौनपुर में यह हाई-टेक नर्सरी किसानों के लिए एक बड़ी मदद साबित हो रही है, जिससे वे अपनी खेती को और भी अधिक लाभदायक बना सकते हैं। यह वास्तव में किसानों के लिए एक वरदान है! सब्जियों के पौधे प्राप्त करने या अधिक जानकारी के लिए आप हाई-टेक नर्सरी प्रभारी वरुणेश मित्र, सहायक उद्यान निरीक्षक के मोबाइल नंबर 8423624133 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय, जौनपुर में भी संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बीएसए ने स्कूल चलो अभियान रैली को दिखायी हरी झण्डी
विज्ञापन |