Jaunpur News: शांति भंग में 19 लोगों का चालान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद की कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 19 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थानावार विवरण निम्न है-
1. थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा 06 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 06 व्यक्तियों 1.मखई राम राजभर पुत्र तुलसी राम 2. आशीष राजभर पुत्र स्व0 विजई 3.रामनयन पुत्र स्व0 विजई 4.रोहन पुत्र जगदीश 5.मोहन पुत्र जगदीश 6.गोविन्द पुत्र रामनयन निवासीगण कुकुहा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।
2. थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा 03 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना शाहगंज पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 03 व्यक्तियो 1. विवेक उर्फ सिन्टू पुत्र स्व० उदयराज यादव निवासी कछरा थाना शाहगज जौनपुर 2. विजय यादव पुत्र स्व० अर्जुन यादव निवासी गोडिला थाना शाहगंज जौनपुर 3. शिवकुमार उर्फ विक्की पुत्र बाबूराम शाहू निवासी पुरानी बाजार थाना शाहगंज जौनपुर को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा-170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दहेज को लेकर गर्भवती की पिटाई कर घर से निकाला
3. थाना नेवढ़िया पुलिस टीम द्वारा 09 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 09 व्यक्तियो 1. धर्मवीर पुत्र राजमणि उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बनेवरा थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर, 2. दीपक पुत्र राजमणि उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बनेवरा थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर, 3. प्रमिला पत्नी धर्मवीर उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम बनेवरा थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर, 4. राजेश पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम बनेवरा थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर, 5. चन्द्रशीला पत्नी राजेश उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बनेवरा थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर, 6. संतारा देवी पत्नी सुबेधार राम उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बनेवरा थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर, 7. कंचन पत्नी कैलाश उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बनेवरा थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर, 8. मनोज कुमार पुत्र स्व0 समर बहादुर उम्र करीब 40 वर्ष निवासी राजेपुर पोस्ट कचगाँव थाना जफराबाद जिला जौनपुर, 9. आनन्द पुत्र बच्चन लाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी पडराव नेवढिया जिला जौनपुर, को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा-170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया।
4. थाना जफराबाद पुलिस टीम द्वारा 01 व्यक्ति को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना जफराबाद पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 01 व्यक्ति अमरबहादुर गौतम पुत्र शिवनारायण गौतम निवासी अहमदपुर थाना जफराबाद जौनपुर उम्र 35 वर्ष को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा-170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया।
![]() |
विज्ञापन |