Jaunpur News: पार्टी कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़
पप्पू माली को दोबारा राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर स्वागत समारोह का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपना दल एस पार्टी जिला कार्यालय वाजिदपुर में पप्पू माली को दोबारा राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर बृहस्पतिवार को स्वागत समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डा आरके पटेल ने डॉ भीमराव आंबेडकर, पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल व सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर बुके भेंट करके स्वागत किया। विधायक ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं। पार्टी का संगठन ही सर्वोपरि होता है जहां से सांसद, विधायक और मंत्री बनते हैं। संगठन से अलग होने पर उनका अस्तित्व समाप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि अपने राष्ट्रीय सचिव के कार्यकाल में पप्पू माली ने संगठन को जौनपुर में मजबूती दी।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: काशीमीरा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दो शातिर चैन स्नैचरों को किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर पार्टी जिले में मजबूत हुई जिसका सकारात्मक प्रभाव आगामी विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। उन्होंने पूर्ण रूप से भरोसा जताया कि नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव पार्टी की मंशा पर खरा उतरने और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल व शीर्ष नेतृत्व द्वारा दोबारा विश्वास जताने और जिम्मेदारी सौंपने पर पप्पू माली ने आभार जताया। कहा कि पार्टी का हित उनके लिए सर्वोपरि होगा। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल ने कहा कि पार्टी बूथ स्तर पर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। पदाधिकारियों के नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। संचालन विधि मंच के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने किया।मौके पर अनिल जायसवाल, लाल बहादुर पटेल जिलाध्यक्ष मछलीशहर, जिला महासचिव कृष्णा पटेल, डा केशव प्रसाद पटेल, मानसिंह पटेल, सदर विधानसभा अध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव, जयप्रकाश पटेल, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ बिंद आदि मौजूद थे।
![]() |
विज्ञापन |