Mumbai News: काशीमीरा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दो शातिर चैन स्नैचरों को किया गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। मीरा रोड स्थित भक्ति वेदांत अस्पताल के पास हुई एक बुज़ुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की वारदात को काशीमीरा पुलिस की क्राइम ब्रांच सेल-1 ने महज़ 12 घंटे में सुलझा लिया. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई सोने की चेन और मोबाइल फोन समेत कुल 2.9 लाख रुपए मूल्य का माल जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम 

शहजाद इमाम मोहम्मद आरिफ हैदरी उर्फ विक्की उर्फ गधीर अमरोही (41) है. वह मोहल्ला बगला, अमरोहा, उत्तर प्रदेश का निवासी और दूसरे आरोपी का नाम अबू तोराब ताजदार हुसैन ( 23), ठाकुर विलेज, कांदिवली (पूर्व), मुंबई का रहने वाला है. शहजाद इमाम मोहम्मद आरिफ हैदरी पर नवघर, मीरारोड, काशीमीरा, नयानगर पुलिस थाने में कुल 18 से अधिक चेन स्नेचिंग के मामले दर्ज है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वृक्षारोपण कर कविश का मना जन्मदिन 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय महिला अपने पति और भतीजे के साथ इलाज के लिए अस्पताल गई थीं.सुबह 10.15 बजे जब वे अस्पताल से बाहर निकल रही थीं, तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीछा कर गले से जबरन 5 तोला सोने की चेन  छीन ली और फरार हो गए. महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें धक्का भी दिया, जिसकी शिकायत उन्होंने काशीमीरा पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान की. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी शहजाद उत्तरप्रदेश के अमरोहा से मुंबई आकर वारदात को अंजाम देता हैं और वह सूर्यनगरी एक्सप्रेस से जोधपुर भागने की कोशिश में था. पुलिस टीम ने कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त  निकेत कौशिक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे, पुलिस उपायुक्त मदन बल्लाल के  मार्गदर्शन में  तथा पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के निर्देशन में की गई।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें