Jaunpur News: ट्रेलर-ट्रैक्टर भिड़ंत में चालक की मौत, दो घायल

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय जौनपुर। क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास बीती रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।  जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय महेंद्र पुत्र नोहरलाल निवासी अमीनपुरवा, इब्राहिमपुर थाना जलालपुर, जिला अंबेडकर नगर के साथ अन्य चिरजो पुत्र मगरु निवासी दराफपुर व राजकुमार पुत्र रामदुलार निवासी भरौली थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर रात्रि करीब 09:30 बजे जौनपुर पुलिस लाइन से ईंट उतारकर वापिस अम्बेडकर के लिए लौट रहे थे। उक्त पेट्रोल पम्प के समीप जौनपुर की तरफ जा रही ट्रेलर से अचानक जोरदार टक्कर हो गया। जिसमें चालक महेंद्र गम्भीर व ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: काशीमीरा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दो शातिर चैन स्नैचरों को किया गिरफ्तार

मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सको ने ट्रैक्टर चालक महेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वही अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। घटना के बाद  चालक मौका देख ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और वह दो टुकड़ों में बंट गया। मलबा सड़क पर फैलने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर यातायात बहाल करवाया। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए 

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network विज्ञापन
विज्ञापन

भेजकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।



नया सबेरा का चैनल JOIN करें