Jaunpur News: पेड़ से गिरने पर टूटी गर्दन, डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी
डॉ. जेपी दुबे समेत चार विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के नौली गांव निवासी राम नयन (60) पेड़ से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनकी गर्दन की हड्डी पूरी तरह टूट गई, जिससे उनका जीवन संकट में पड़ गया। परिजन आरके हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चार डॉक्टरों की टीम ने कठिन ऑपरेशन कर उन्हें जीवनदान दिया।
जटिल सर्जरी का नेतृत्व प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. जेपी दुबे ने किया। उनके साथ ऑपरेशन टीम में डॉ. अरविंद अग्रहरि न्यूरो सर्जन, डॉ. सुनील दुबे जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन और शाहबाज नसीम एनेस्थेटिस्ट शामिल रहे। सभी ने मिलकर कई घंटे की मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद अब मरीज की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। परिजनों ने डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि घटना के बाद वे पूरी तरह निराश हो चुके थे, लेकिन हॉस्पिटल की टीम ने फिर से उम्मीद की लौ जलाई है। ग्रामीणों ने भी सफलता पर प्रसन्नता जताई, कहा शाहगंज जैसे छोटे कस्बे में बड़े शहरों जैसा इलाज मिलना गर्व की बात है। उपलब्धि क्षेत्र के लिए नई उम्मीद है।