Jaunpur News: ट्रांसफार्मर जले 10 दिन बीते, बदलने में देरी पर ग्रामीणों में आक्रोश
धान की रोपाई सहित अन्य कार्य हो रहे प्रभावित
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अमावां खुर्द गांव में जला ट्रांसफार्मर 10 दिन बीतने के बावजूद अब तक बदला नहीं गया है। इससे नाराज़ ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से जहां लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, वहीं धान की रोपाई सहित अन्य कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
बताते हैं कि गांव निवासी मुकुंद विश्वकर्मा का कहना है कि गत 11 जुलाई को ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण जल गया था। उसी दिन ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए स्थानीय अवर अभियंता को भी सूचना दी गई थी, जिन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। मामले में एसडीओ सतीश सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए पीआर बनाकर भेजा गया था। देरी के कारणों की जांच कर जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने की कार्रवाई की जाएगी।