Jaunpur News: मृतक के परिवार से मिलकर मंत्री ने दी सांत्वना
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हिसामपुर (उजरौटा) गांव निवासी अजय राजभर के 14 वर्षीय पुत्र आयुष राजभर की 10 दिन पूर्व ट्रैक्टर से दबकर हुई मौत की जानकारी होने पर पंचायती राज व अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार शाम पहुंचकर आयुष को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिजनों को सांत्वना दी। इस मौके पर मौजूद प्रभारी तहसीलदार अहमद हुसैन से सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद के संबंध में जानकारी ली तो प्रभारी ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र होने के कारण सरकारी मदद देने का प्रावधान नहीं है। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि जो भी कानून सम्मत था कार्रवाई की जा चुकी है। मामला न्यायालय में है। मंत्री श्री राजभर ने परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा जो सहायता संभव होंगी दिलाने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर जखनियां विधायक बेदी राम, पार्टी के जिलाध्यक्ष चंदन राजभर, मीडिया प्रभारी बजरंगी राजभर, लेखपाल व अन्य लोग उपस्थित थे।