Jaunpur News: मेडिकल स्टोर संचालक ने दुकान के भीतर लगा ली फांसी, मौत

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोबरहा गांव के बिशुनपुर मार्ग पर संचालित मेडिकल स्टोर के संचालक ने शुक्रवार को दुकान के भीतर बने केबिन का दरवाजा बंद के पंखे के हुक से फांसी के फंदे पर लटक गया। कुछ देर बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ भीतर देखा तो उसका शव फंदे के सहारे लटकता मिला। खबर लिखे जाने तक मौत का कारण पता न चल सका। घटना के पीछे लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मनहन जाने वाली सड़क बनी हादसों का सबब

बताते हैं कि सौरईयां गांव निवासी 23 वर्षीय सूरज गुप्ता पुत्र सभाजीत का उक्त मार्ग पर वर्षों से मेडिकल स्टोर की दुकान वर्षों से संचालित है, जिस पर नित्य सूरज बैठता था। वह शुक्रवार की दोपहर दुकान के भीतर बना केबिन अंदर से बंद कर लिया। दवा लेने आए कई ग्राहक उसे बाहर से आवाज लगाते रहे, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। घंटों तक वह बाहर नहीं निकला तो पड़ोसी दुकान दार उसके मोबाइल पर फोन करने लगे। मोबाइल की घंटी बजती रही लेकिन फोन नहीं उठा। इस मौके पर जुटे लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। भीतर का दृश्य देख हतप्रभ रह गए। उसकी लाश फंदे से लटक रही थी। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना से आहत स्वजनों में कोहराम मच गया।

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें