Jaunpur News: ट्रक से कुचलकर आशा कार्यकत्री की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहे के समीप जेएस मार्ट के सामने थानागद्दी रोड पर ट्रक से कुचलकर आशा कार्यकत्री की मौत हो गई। बताते हैं कि आशा कार्यकर्ती मंशा मौर्य पत्नी जयप्रकाश मौर्य निवासी मझगवां कला अपने गांव से रुबीना पत्नी असलम के साथ लूना गाड़ी से जिसकी डिलीवरी होनी थी, जिसे असलम उन दोनों को साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी जा रहे थे कि जलालपुर चौराहे के समीप थाना गद्दी रोड पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक जिसका नंबर यूपी 63 बीटी 2746 ने लूना बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे मंशा मौर्या की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रुबीना तथा उसके पति असलम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में चल रहा है। मृतका के पति जयप्रकाश मौर्य ने स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दे दिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर चालक सहित ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुड़ गई है।