Jaunpur News: बीईओ ने अमान्य विद्यालयों की एआरपियों से मांगी सूची
बगैर मान्यता वाले बंद करें विद्यालय अन्यथा होगी कार्रवाई
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। बीईओ विपुल कुमार उपाध्याय ने शुक्रवार को ब्लाक के समस्त नोडल संकुल और एआरपी की बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित कर क्षेत्र में बगैर मान्यता के संचालित सभी विद्यालयों की सूची मांगा है। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने न्याय पंचायत में बगैर मान्यता जो प्राथमिक स्तर की मान्यता लेकर उच्च कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। ऐसे विद्यालयों की सूची अविलंब दीजिए, जिससे उनके खिलाफ कठोरतम आवश्यक कार्रवाई की जा सके। ऐसा कोई भी विद्यालय अब संचालित नहीं होगा। जांच में यदि किसी स्थान पर अमान्य विद्यालय पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा। बैठक में विनय यादव, राजकुमार यादव, आलोक कुमार यादव, जयप्रकाश यादव, मिठाई लाल यादव, इंदू बिन्द, ओमकार यादव, उमाशंकर यादव, जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।