Jaunpur News: न्यायालय के आदेश पर 3 के विरूद्ध दलित उत्पीड़न में मुकदमा

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर 3 लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी अनुराग गौतम ने अपर सत्र न्यायाधीश एससी, एसटी के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि घटना 30 मई 2025 को साढ़े 11 बजे दिन की है। कुंभी गांव निवासी शमशेर सिंह, विकास सिंह, अरुण सिंह लाठी डंडा लेकर गांव के ही अभय सिंह के आम के पेड़ से आम तोड़ रहे थे। जब उन्होंने मना किया तो उक्त लोग उनकी पिटाई कर रहे थे। प्रार्थी उधर से अपनी बाइक से जा रहा था, रास्ते में शोर सुनकर मारपीट का बीच बचाव करने का प्रयास किया तो शमशेर सिंह आदि ने जाति सूचक शब्दों से गालियां देते हुए मोटर साइकिल की चाबी छीन लिया। जब प्रार्थी सूचना लेकर कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठा लिया और शांति भंग में चालान कर दिया। आरोप है कि तहसील से जमानत कराकर वापस लौटने के बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल की चाबी देते हुए घर भेज दिया। घर पहुंचने पर शमशेर सिंह, विकास सिंह, अरुण सिंह निवासी कुंभी पुनः घर पहुंच गए और लात घुसो से पिटाई किए। पुलिस में कोई सुनवाई न होने पर न्यायालय की शरण में जाकर न्याय की गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को मड़ियाहूं पुलिस ने शमशेर सिंह, विकास सिंह, अरुण सिंह निवासी कुंभी के विरुद्ध दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच आम तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें पहले से ही पुलिस कार्यवाही की गई थी। न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें